पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की सजा पांच साल से बढ़ी
बंगलादेश के हाई कोर्ट ने ‘जिया ऑरफेनेज’ ट्रस्ट गबन मामले में बंगलादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) प्रमुख खालिदा जिया की सजा पांच साल से बढ़ाकर 10 साल कर दी;
By : एजेंसी
Update: 2018-10-30 18:04 GMT
ढाका । बंगलादेश के हाई कोर्ट ने ‘जिया ऑरफेनेज’ ट्रस्ट गबन मामले में बंगलादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) प्रमुख खालिदा जिया की सजा पांच साल से बढ़ाकर 10 साल कर दी है।
जस्टिस एम एनायेतुर रहीम और जस्टिस मोहम्मद मोस्तफिजुर रहमान ने भ्रष्टाचार निरोधक आयोग द्वारा सुश्री जिया की सजा को उम्रकैद में तब्दील किये जाने की मांग को लेकर दायर याचिका की सुनवाई के बाद यह फैसला दिया।
उच्च न्यायालय ने सुश्री जिया की ओर से उन्हें बरी किये जाने संबंधी उनके वकील की अपील नामंजूर कर दी।