पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी की हालत स्थिर
पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी की हालत में कोई बदलाव नहीं हुआ है और वह अभी भी जीवन रक्षक प्रणाली पर हैं।;
By : एजेंसी
Update: 2020-08-15 16:31 GMT
नयी दिल्ली । पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी की हालत में कोई बदलाव नहीं हुआ है और वह अभी भी जीवन रक्षक प्रणाली पर हैं।
सेना के रिसर्च एंड रैफरल अस्पताल के आज सुबह जारी बुलेटिन में कहा गया है , “ श्री प्रणव मुखर्जी की हालत में आज सुबह कोई बदलाव नहीं दिखाई दिया। वह जीवन रक्षक प्रणाली पर हैं। उनके चिकित्सा मानक स्थिर हैं। विशेषज्ञाें की टीम उनकी स्थिति पर करीबी नजर रखे हुए हैं। ”
श्री मुखर्जी के मस्तिष्क की सर्जरी की गयी है और उसके बाद से उनकी हालत स्थिर बनी हुई है।
अस्पताल में भर्ती किये जाने के बाद जांच में उन्हें कोरोना का संक्रमण भी पाया गया था।