ब्राजील में पूर्व राष्ट्रपति मिशेल टेमर ने किया आत्मसर्पण
ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति एवं भ्रष्टाचार के आरोपी मिशेल टेमर ने गुरुवार को पुलिस के समक्ष आत्मसर्पण कर दिया;
By : एजेंसी
Update: 2019-05-10 12:37 GMT
रियो डी जेनेरियो । ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति एवं भ्रष्टाचार के आरोपी मिशेल टेमर ने गुरुवार को पुलिस के समक्ष आत्मसर्पण कर दिया।
टेमर को भ्रष्टाचार के आरोपों में मार्च के अंत में गिरफ्तार किया गया था और पांच दिन जेल रहने के बाद वह जमानत पर रिहा हुए थे, लेकिन बुधवार शाम को उनकी जमानत को रद्द कर आत्मसर्पण के लिए एक दिन का समय दिया गया था।
टेमर पर परमाणु ऊर्जा संयंत्र एंग्रा 3 के निर्माण में रिश्वत लेने सहित, भ्रष्टाचार, गबन, हवाला कारोबार और आपराधिक साजिश जैसे आरोप हैं।