पूर्व सांसद, वरिष्ठ पत्रकार विश्व बंधु गुप्ता का निधन
वरिष्ठ पत्रकार एवं पूर्व सांसद विश्वबंधु गुप्ता का रविवार रात यहां निधन हो गया। वह 94 वर्ष के थे;
नयी दिल्ली । वरिष्ठ पत्रकार एवं पूर्व सांसद विश्वबंधु गुप्ता का रविवार रात यहां निधन हो गया। वह 94 वर्ष के थे।
गुप्ता प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के संस्थापक सदस्य थे। वह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और तेज प्रकाशन समूह के प्रमुख थे। उन्होंने ऑल इंडिया न्यूजपेपर एडिटर्स कांफ्रेंस के अध्यक्ष का भी दायित्व संभाला था।
गुप्ता की बैलूनिंग में दिलचस्पी जगजाहिर थी और उन्होंने जुलाई 2018 में लाहौर से अमृतसर तक एक “पीस बलून” पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के साथ उड़ान भरने का प्रस्ताव किया था।
कांग्रेस के पूर्व सांसद राजधानी में कांग्रेस के कई चुनाव अभियानों का पर्यवेक्षण किया था। वह कई वर्षों तक पार्टी की दिल्ली इकाई के वरिष्ठ पदाधिकारी भी रहे थे।
उनका अंतिम संस्कार आज नयी दिल्ली के लोधी रोड श्मशान में उनके कुछ परिजनों और दोस्तों की मौजूदगी किया गया क्योंकि कोविड-19 के प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार में केवल 20 लोग शामिल हो सकते हैं।
प्रेस क्लब ऑफ इंडिया (पीसीआई) के महासचिव अनंत बगैतकर ने उनके पार्थिव शरीर पर पीसीआई की ओर से पुष्पचक्र अर्पित किया।