कर्नाटक: मैसूर जिले के टी. नरसीपुर में युवक की बेरहमी से हत्या, जांच शुरू
कर्नाटक के मैसूर जिले के टी. नरसीपुर कस्बे में देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना हुई;
मैसूर। कर्नाटक के मैसूर जिले के टी. नरसीपुर कस्बे में देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना हुई।
यहां जानलेवा हथियारों से हमला करके एक व्यक्ति की बेरहमी से हत्या कर दी गई। मारे गए व्यक्ति का नाम विनोद है, जिनकी उम्र करीब 40 साल थी। वे टी. नरसीपुर कस्बे के होसा तिरुमाकुडलू गांव के रहने वाले थे। यह वारदात कस्बे की प्रसिद्ध जगह पिटिलु चौडैया सर्कल के पास बने अंडरपास पर हुई।
घटना की जानकारी मिलते ही टी. नरसीपुर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने जांच शुरू कर दी और मामले को गंभीरता से लेते हुए डॉग स्क्वॉड की टीम को भी बुलाया। डॉग स्क्वॉड की मदद से महत्वपूर्ण सुराग जुटाने की कोशिश की जा रही है। पुलिस अधिकारी मौके का मुआयना कर रहे हैं और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रहे हैं। फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है, लेकिन पुरानी रंजिश या कोई व्यक्तिगत विवाद होने की आशंका जताई जा रही है।
मृतक विनोद का शव पोस्टमॉर्टम के लिए टी. नरसीपुर सरकारी अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया है। पुलिस ने टी. नरसीपुर थाने में हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों को जल्द पकड़ने के लिए पुलिस ने विशेष टीम गठित की है और इलाके में छापेमारी शुरू कर दी है। कई संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।
इस घटना से पूरे कस्बे में सनसनी फैल गई है। स्थानीय लोग डरे हुए हैं और पुलिस से जल्द न्याय की मांग कर रहे हैं। मृतक के परिवार वाले सदमे में हैं। विनोद के परिजनों ने बताया कि वे एक साधारण जीवन जीते थे और किसी से दुश्मनी नहीं थी। फिर भी यह वारदात कैसे हुई, यह समझ से परे है।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।