गाजियाबाद के पूर्व विधायक अमरपाल शर्मा जेल से हुए रिहा
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता गज्जी भाटी की हत्या के मामले में जेल में बंद पूर्व विधायक अमरपाल शर्मा को मंगलवार शाम को रिहा कर दिया गया;
गाजियाबाद। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता गज्जी भाटी की हत्या के मामले में जेल में बंद पूर्व विधायक अमरपाल शर्मा को मंगलवार शाम को रिहा कर दिया गया।
पूर्व विधायक को 10 महीने बाद जेल से रिहा किया गया। उनकी रिहाई उच्च न्यायालय के आदेश के बाद संभव हो पाई। अदालत ने जिला प्रशासन द्वारा लगाई गई राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के मामले में भी जमानत मंजूर कर ली।
अमरपाल शर्मा की रिहाई के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं और उनके समर्थकों ने डासना जेल के बाहर उनका जोरदार स्वागत किया।
गौरतलब है कि वर्ष 2017 में दिल्ली सीमा के नजदीक गाजियाबाद जिले के थाना खोड़ा इलाके में भाजपा नेता गजेंद्र भाटी उर्फ गज्जी कि अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी इस मामले में पूर्व विधायक अमरपाल शर्मा का नाम निकल कर सामने आया था।
पुलिस ने हत्या के मामले में 17 अक्टूबर 2017 को अमरपाल शर्मा को गिरफ्तार कर लिया था तब से वह डासना जेल में बंद थे। हत्या के मामले में अमरपाल को उच्च न्यायालय से पहले ही जमानत मिल चुकी है लेकिन रासुका के चलते उनकी रिहाई नहीं हो पाई थी।