पूर्व विधायक ने गोली मारकर की आत्महत्या
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में कैंसर से पीडित पूर्व विधायक सुखलाल ने आज गोली मारकर आत्महत्या कर ली
By : एजेंसी
Update: 2017-07-16 16:10 GMT
पीलीभीत। उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में कैंसर से पी़ड़ित पूर्व विधायक सुखलाल ने आज गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
वह 50 वर्ष के थे। पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि पूर्व विधायक सुबह कुर्सी पर बैठे थे ।
इस बीच उन्होने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से अपने को गोली मार ली जिससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।
पूर्व विधायक पीलीभीत जिले के बडखेडा सीट से वर्ष 2007 में भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के टिकट से विधानसभा में पहुंचे थे ।
वर्ष 2017 के चुनाव में पार्टी ने उन्हे टिकट नहीं दिया था। स्वर्गीय सुखलाल सात बार के विधायक किशनलाल के पुत्र थे।
पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि सुखलाल कल दिल्ली के अपोलो अस्पताल से कीमोथेरेपी कराकर घर लौटे थे।