न्यायालय से गिरफ्तारी पर स्टे लेने की फिराक में पूर्व विधायक अमरपाल शर्मा
साहिबाबाद गजेंद्र भाटी उर्फ गज्जी हत्याकांड के आरोपी पूर्व विधायक अमरपाल शर्मा की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है
गाजियाबाद। साहिबाबाद गजेंद्र भाटी उर्फ गज्जी हत्याकांड के आरोपी पूर्व विधायक अमरपाल शर्मा की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है। वहीं, बताया जा रहा है कि अमरपाल शर्मा मामले में उच्च न्यायालय से स्टे लेने के फिराक में हैं। पुलिस क्षेत्राधिकारी इंदिरापुरम डॉ. राकेश कुमार मिश्रा ने बताया है कि अमरपाल शर्मा व राजू पहलवान की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है। उनका मोबाइल नंबर भी बंद आ रहा है।
इससे उनकी लोकेशन नहीं मिल रही है। पुलिस व क्राइम ब्रांच लगी हुई है। उम्मीद है कि जल्द ही उनकी गिरफ्तारी होगी। सूत्रों ने बताया है कि पुलिस के पास अब तक अमरपाल शर्मा के खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं हैं। पुलिस की ओर से सोमवार को शूटर नरेंद्र फौजी की गिरफ्तारी के बाद किए गए पर्दाफाश पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। अमरपाल इस सबको आधार बनाकर उच्च न्यायालय से स्टे लेने का प्रयास कर रहे हैं। पुलिस उन्हें इससे पहले गिरफ्तारी करने की कोशिश कर रही है। पुलिस अन्य आरोपी राजू पहलवान की तलाश में जुटी है। पुलिस को उम्मीद है कि उसकी गिरफ्तारी होने पर हो सकता है अमरपाल के खिलाफ कोई ठोस सबूत मिल जाए।
अमरपाल खुद को बता रहे बेगुनाह
अमरपाल शर्मा ने फेसबुक पर एक लाइव वीडियो जारी कर खुद को निर्दोष बताया है। उन्होंने राजनीतिक कैरियर खत्म करने के लिए इसे भाजपा की साजिश बताई है। घटना के बाद से लगातार पुलिस के संपर्क में रहने की बात की है। उनका आरोप है कि पुलिस ने उस दौरान उनसे कोई पूछताछ नहीं की।
यह है मामला
दो सितम्बर को खोड़ा की इंदिरा विहार कॉलोनी में मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने भाजपा नेता गजेंद्र भाटी और भाजपा के खोड़ा-मकनपुर के मंडल अध्यक्ष बलवीर चौहान पर गोलियां बरसाईं थी। गजेंद्र भाटी की मौत हो गई थी। उपचार के दौरान बलवीर के स्वास्थ्य में सुधार हो गया। शूटर पास के एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए थे। सोमवार को पुलिस ने शूटर नरेंद्र फौजी को गिरफ्तार कर मामले का पर्दाफाश किया है।