जम्मू-कश्मीर विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष अली मोहम्मद नाइक का निधन

जम्मू-कश्मीर विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष अली मोहम्मद नाइक का कल देर रात यहां अस्पताल ले जाते समय निधन हो गया;

Update: 2017-04-22 16:46 GMT

श्रीनगर| जम्मू-कश्मीर विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष अली मोहम्मद नाइक का कल देर रात यहां अस्पताल ले जाते समय निधन हो गया ।
वह 87 वर्ष के थे । उनके परिवार में दो पुत्र और तीन पुत्री हैं ।
श्री नाइक 17 अप्रैल 2006 को आतंकवादी हमले में गंभीर रूप से घायल हो गए थे । इस हमले में उनके सुरक्षा गार्ड की मौत हो गई थी । उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से स्नातक और बाद में एलएलबी की पढ़ाई की थी । कुछ सालों तक वकालत करने के बाद श्री नाइक राजनीति करने लगे थे ।

श्री नाइक शेख मोहम्मद अब्दुल्लाह के नेतृत्व में प्लेबिसिट फ्रंट के महासचिव रहे और 1967 में उन्होंने अब्दुल गनी त्राली के खिलाफ चुनाव भी लड़ा था । मीर कासिम सरकार के कार्यकाल में श्री नाइक विधानसभा के उपाध्यक्ष भी बने ।
वह 1982 में हुए विधानसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के उम्मीदवार को पराजित करने के बाद जी एम शाह की सरकार में शिक्षा मंत्री बने ।
श्री नाइक 1998 में अनंतनाग क्षेत्र से सांसद चुने गये ।
श्री नाइक राज्य विधानसभा के चार बार सदस्य और राजस्व राज्य मंत्री के अलावा विधानसभा के अध्यक्ष भी रहे|

Tags:    

Similar News