आयरलैंड के पूर्व क्रिकेटर रॉय टोरेंस का 72 साल की उम्र में निधन

आयरलैंड के पूर्व क्रिकेटर रॉय टोरेंस का निधन हो गया है

Update: 2021-01-24 13:55 GMT

डबलिन। आयरलैंड के पूर्व क्रिकेटर रॉय टोरेंस का निधन हो गया है। वह 72 साल के थे। क्रिकेट आयरलैंड ने इसकी पुष्टि की है।

दाएं हाथ के बल्लेबाज और दाएं हाथ के तेज गेंदबाज टोरेंस ने 1966 में मिडिलसेक्स के खिलाफ अपना पहला मैच खेला था।

1966 से 1984 के बीच उन्होंने कुल 30 मैच खेले और 77 विकेट लिए। उनका औसत 25.6 रहा था।

क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद टोरेंस आयरिश क्रिकेट यूनियन के 2000 में अध्यक्ष बने। इसके अलावा वह 2004 में आयरलैंड पुरुष क्रिकेट टीम के मैनेजर बने और इस पद पर 12 साल रहे।

टोरेंस को साल 2009 में क्वींस बर्थडे ऑनर्स में ओबीई से नवाजा गया।

Tags:    

Similar News