भारत के पूर्व क्रिकेटर माधव आप्टे का निधन
भारतीय टेस्ट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज माधव आप्टे का 86 साल की उम्र में निधन हो गया;
नई दिल्ली। भारतीय टेस्ट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज माधन आप्टे का 86 साल की उम्र में निधन हो गया। पांच अक्टूबर को वह 87 साल के होने वाले थे। उन्होंने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में रविवार की सुबह अपनी अंतिम सांस ली।
उन्होंने 1952-53 के बीच भारत के लिए सात टेस्ट मैच खेले और 542 रन बनाए जिसमें एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं। इस दौरान उनका औसत 49.27 था। माधव ने 67 प्रथम श्रेणी क्रिकेट मैच भी खेले जिनमें उनके नाम छह शतकों और 16 अर्धशतकों की मदद से 3,336 रन दर्ज हैं।
मुंबई में जन्मे आप्टे ने विनू मांकड की कोचिंग में लेग स्पिनर के तौर पर करियर की शुरुआत की थी।
द ओवल में उनके प्रदर्शन ने डॉन ब्रेडमैन को आखिरी पारी में 100 का औसत हासिल करने से रोक दिया था।
1989 में वह क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया के अध्यक्ष चुने गए थे। साथ ही वह लिजेंड्स क्लब के मुखिया भी रहे।