पूर्व आईएएस अधिकारी उत्पल कुमार बने लोक सभा के नए महासचिव
सेवानिवृत्त भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी उत्पल कुमार सिंह को सोमवार को एक वर्ष की अवधि के लिए लोकसभा का नया महासचिव नियुक्त किया गया;
By : एजेंसी
Update: 2020-12-01 00:12 GMT
नई दिल्ली। सेवानिवृत्त भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी उत्पल कुमार सिंह को सोमवार को एक वर्ष की अवधि के लिए लोकसभा का नया महासचिव नियुक्त किया गया। लोक सभा स्पीकर ओम बिरला ने पूर्व आईएएस उत्पल कुमार सिंह को लोक सभा सचिवालय और लोक सभा के महासचिव के पद पर नियुक्त किया है। उत्पल कुमार सिंह 1 दिसंबर 2020 से कैबिनेट सचिव रैंक और दर्जे में लोकसभा सचिवालय और लोकसभा के महासचिव का पदभार संभालेंगे।
सिंह स्नेहलता श्रीवास्तव का स्थान लेंगे। इससे पहले उन्होने लोक सभा सचिवालय में सचिव के रूप में कार्य किया है।