मऊ के मोहम्मदाबाद इलाके में पूर्व प्रधान की गोली मारकर हत्या
उत्तर प्रदेश में मऊ जिले के मोहम्मदाबाद क्षेत्र में अज्ञात हमलावरों ने रविवार सुबह खेत में जा रहे एक पूर्व ग्राम प्रधान बिजली यादव की गोली मारकर हत्या कर दी।;
By : एजेंसी
Update: 2020-01-12 11:58 GMT
मऊ। उत्तर प्रदेश में मऊ जिले के मोहम्मदाबाद क्षेत्र में अज्ञात हमलावरों ने रविवार सुबह खेत में जा रहे एक पूर्व ग्राम प्रधान बिजली यादव की गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सखवलिया गांव के पूर्व प्रधान 40 वर्षीय बिजली यादव सुबह खेत में जा रहे थे। गुरुकुल स्कूल के पास अज्ञात हमलावारों ने उन्हें गोली मार दी, जिससे उनकी मृत्यु हो गई। घटना के बाद हत्यारे फरार हो गये। हत्या के कारण स्पष्ट नहीं है।
इस सिलसिले में मामला दर्ज करा दिया गया है। पुलिस हत्यारों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।