जिम्स के इनक्यूबेशन सेन्टर का डीआरडीओ के पूर्व निदेशक ने किया दौरा
राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान में स्थापित प्रदेश के पहले मेडिकल बायोइनक्यूबेटर सेन्टर का दौरा डॉ. भुवनेश कुमार, डीआरडीओ के पूर्व निदेशक एवम शारदा विश्वविद्यालय के डीन डॉ. अमित सहगल, निदेशक ने इनक्यूबेशन लॉन्चपैड का दौरा किया;
By : देशबन्धु
Update: 2022-12-28 04:48 GMT
ग्रेटर नोएडा। राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान में स्थापित प्रदेश के पहले मेडिकल बायोइनक्यूबेटर सेन्टर का दौरा डॉ. भुवनेश कुमार, डीआरडीओ के पूर्व निदेशक एवम शारदा विश्वविद्यालय के डीन डॉ. अमित सहगल, निदेशक ने इनक्यूबेशन लॉन्चपैड का दौरा किया।
सीएमएस डा. सौरभ श्रीवास्तव और डीन डॉ. रंभा पाठक और जीनोम लैब के प्रमुख डॉ. विवेक गुप्ता और इनक्यूबेशन के मैनेजर डा. राहुल कुमार सिंह ने उनका स्वागत किया।
जिम्स में इनक्यूबेशन के प्रमुख डॉ. राहुल सिंह ने उनको अस्पताल और अनुसंधान विंग का भ्रमण कराया और डॉ. विवेक गुप्ता ने जीनोम व अन्य अनुसंधान सुविधाओं के बारे में बताया जो जिम्स में है।