जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने गृहमंत्री से की मुलाकात

उमर अब्दुल्ला ने आज गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की और पुलवामा आंतकी हमले में शहीद हुये जवानों को लेकर व्यक्तिगत रूप से संवेदना प्रकट की;

Update: 2019-02-16 20:51 GMT

नयी दिल्ली। नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष और जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आज गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की और पुलवामा आंतकी हमले में शहीद हुये जवानों को लेकर व्यक्तिगत रूप से संवेदना प्रकट की।

अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, “ मैंने अभी-अभी गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर गुरुवार को पुलवामा में हुये आतंकी हमले में शहीद हुये जवानों को लेकर व्यक्तिगत रूप से संवेदना प्रकट की। मैंने उनसे जम्मू में शांति बनाये रखने के लिए सभी आश्वयक कदम उठाने का अनुरोध किया।”

उन्होंने अपने एक और ट्वीट में कहा, “इस दौरान मैंने कश्मीरी छात्रों और अन्य को परेशान किये जाने और धमकी दिये जाने संबंधी मुझे मिली खबरों से गृहमंत्री राजनाथ सिंह को अवगत कराया।

मैंने उनसे इस संबंध में राज्यों को जारी किये गये निर्देशों के पालन को सुनिश्चित कराने के लिए एक नोडल अधिकारी नियुक्त करने का अनुरोध किया।”

अब्दुल्ला ने कहा, “मैं आभारी हूं कि श्री राजनाथ सिंह ने मुझे समय दिया और मेरे अनुरोधों पर बेहद सकारात्मक प्रतिक्रिया दी।”

Full View

Tags:    

Similar News