भ्रष्टाचार मामले में ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा बरी
ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डी सिल्वा को गुरुवार को भ्रष्टाचार के सात में से एक मामले में बरी कर दिया गया
By : एजेंसी
Update: 2018-07-13 11:01 GMT
ब्रासीलिया। ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डी सिल्वा को भ्रष्टाचार के सात में से एक मामले में बरी कर दिया गया। वह फिलहाल जेल में हैं।
समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, संघीय जज रिकाडरे लेट ने लूला को न्याय में बाधा पहुंचाने का दोषी नहीं पाया।
ये आरोप पूर्व सीनेटर डेलसिडियो डो अमारल ने लगाए थे। उन्होंने कहा था कि पूर्व राष्ट्रपति ने उन्हें एक गवाह को रिश्वत देने को कहा था।
अभियोजकों ने जज से लूला को इस मालमे में बरी करने का आग्रह करते हुए कहा कि उनके खिलाफ पर्याप्त सबूत नहीं हैं।
जज ने इस मामले में छह और लोगों को बरी कर दिया।