अतीक हत्याकांड की जांच के लिए तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग का गठन

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गैंगस्टर से राजनेता बने अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ अहमद की शनिवार रात हुई हत्याओं की जांच के लिए तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग के गठन की रविवार को अधिसूचना जारी कर दी;

Update: 2023-04-16 18:42 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गैंगस्टर से राजनेता बने अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ अहमद की शनिवार रात हुई हत्याओं की जांच के लिए तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग के गठन की रविवार को अधिसूचना जारी कर दी। जांच आयोग अधिनियम 1952 के तहत स्थापित, पैनल का नेतृत्व उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश अरविंद कुमार त्रिपाठी करेंगे।

इसमें सेवानिवृत्त डीजीपी सुबेश कुमार सिंह और सेवानिवृत्त जिला न्यायाधीश बृजेश कुमार सोनी शामिल होंगे।

आयोग दो महीने के भीतर अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपेगा।

Full View

Tags:    

Similar News