ओडिशा में वन रक्षक की गोली मारकर हत्या
ओडिशा के बलांगिर जिले के संतला वन क्षेत्र में रेंगालिबहल के समीप अज्ञात वन माफियाओं ने एक वन रक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी;
By : एजेंसी
Update: 2021-05-22 14:05 GMT
भुवनेश्वर। ओडिशा के बलांगिर जिले के संतला वन क्षेत्र में रेंगालिबहल के समीप अज्ञात वन माफियाओं ने एक वन रक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी।
वन क्षेत्र अधिकारी राज किशोर हरपाल ने मृतक की पहचान जातिया राणा के रूप में की है।
उन्होंने बताया कि वनपाल के साथ वन रक्षक ने कल रात गश्त लगाने के दौरान कुछ लोगों को वन में संदिग्ध रूप से घूमते देखा और जब उनका पीछा करने की कोशिश की तब माफियाओं में से एक ने उन पर गोली चलाई।
गोली वन रक्षक के पेट में जा लगी जिसके बाद उन्हें समीप के अस्पताल में ले जाया गया लेकिन डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हरपाल ने बताया कि वन अधिकारियों ने पुलिस के साथ मिलकर वन माफियाओं को पकड़ने के लिए एक अभियान शुरू किया है।