विदेश सचिव ने की रूसी उप विदेश मंत्री से बातचीत

भारत और रूस ने कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ से मुकाबले के लिए हो रहे प्रयासों पर आज चर्चा की और इस बारे में निरंतर संपर्क में रहने पर सहमति व्यक्त की।;

Update: 2020-04-09 19:32 GMT

नयी दिल्ली।  भारत और रूस ने कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ से मुकाबले के लिए हो रहे प्रयासों पर आज चर्चा की और इस बारे में निरंतर संपर्क में रहने पर सहमति व्यक्त की।

सूत्रों ने यहां बताया कि विदेश सचिव हर्षवर्द्धन श्रृंगला और रूस के उप विदेश मंत्री इगोर मोर्गुलोव ने टेलीफोन के माध्यम से कोविड-19 के प्रसार एवं महामारी से उत्पन्न ताजा स्थिति और उससे निपटने के लिए किये जा रहे उपायों के बारे में जानकारियों का आदान-प्रदान किया।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन के बीच 25 मार्च को हुई बातचीत काे याद करते हुए उन्होंने दोनों देशों के बीच इस बारे में संपर्क एवं संवाद बनाये रखने का स्वागत किया। दोनों पक्षों ने रूस में पढ़ने वाले 15 हजार भारतीय विद्यार्थियों की रूस सरकार द्वारा और भारत में मौजूद पांच हजार से अधिक रूसी नागरिकों के कल्याण एवं देखरेख के भारत सरकार के प्रयासों की चिंता करने पर एक-दूसरे की सराहना की।

सूत्रों के अनुसार दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के यहां दवाओं एवं उपकरणों की जरूरतों के बारे में भी लगातार निगरानी और एक दूसरे से संपर्क बनाये रखने की सहमति जतायी। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2020 में रूस ब्रिक्स की अध्यक्षता कर रहा है। इस संदर्भ में श्री श्रृंगला और श्री माेर्गुलोव ने ब्रिक्स की बैठकों को शीघ्र ही शुरू किये जाने की आशा व्यक्त की।

Full View

Tags:    

Similar News