देशी-विदेशी शराब के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार

 बिहार में गोपालगंज जिले के विशंभरपुर थाना क्षेत्र से कल देर रात पुलिस ने एक वाहन से भारी मात्रा में देशी- विदेशी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया ।

Update: 2017-02-08 12:13 GMT

गोपालगंज।  बिहार में गोपालगंज जिले के विशंभरपुर थाना क्षेत्र से कल देर रात पुलिस ने एक वाहन से भारी मात्रा में देशी- विदेशी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया ।  पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि गश्त के दौरान पुलिस ने उत्तर प्रदेश और बिहार को जोड़ने वाले सिसवा-भटवां मार्ग पर एक वाहन से 432 बोतल देशी और 108 बोतल विदेशी शराब बरामद किया ।

इस दौरान दो तस्करों को गिरफ्तार कर वाहन को जब्त कर लिया गया ।  सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों में जिले के सिधवलिया थाना क्षेत्र के परसौनी गांव निवासी अरुण सिंह और इसी थाना के लोहजीरबा गांव के छोटू यादव शामिल है । पूछताछ में इन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश से शराब लाकर बेचा करते थे । 

Tags:    

Similar News