कश्मीर का जायजा लेने पहुंचा विदेशी प्रतिनिधिमंडल

जम्मू-कश्मीर की मौजूदा स्थिति का जायजा लेने के लिए विभिन्न देशों का 15 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार को यहां पहुंचा।;

Update: 2020-01-09 15:58 GMT

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर की मौजूदा स्थिति का जायजा लेने के लिए विभिन्न देशों का 15 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार को यहां पहुंचा।

केंद्र सरकार की ओर से पांच अगस्त को जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने संबंधी अनुच्छेद 370 और 35ए को समाप्त किये जाने तथा राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित किये जाने के बाद कश्मीर घाटी का दौरा करने वाला यह दूसरा विदेशी प्रतिनिधिमंडल है।

विदेशी प्रतिनिधिमंडल का दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब राज्य के तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों समेत विभिन्न क्षेत्रीय एवं राष्ट्रीय दलों के कई नेता या तो हिरासत में हैं या गिरफ्तार किये गये हैं। कुछ नेताओं को उनके घरों में ही नजरबंद रखा गया है।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक विदेशी प्रतिनिधिमंडल नयी दिल्ली से आज सुबह यहां पहुंचा। इस प्रतिनिधिमंडल में विभिन्न देशों के दूतावासों के अधिकारी शामिल हैं।

प्रतिनिधिमंडल को श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से सिविल लाइंस होते हुए एक निजी होटल में ले जाया गया है। सिविल लाइंस में अधिकांश दुकानें एवं अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठान खुले हुए हैं और यातायात भी सामान्य है।

इससे पहले अक्टूबर में राज्य के दौरे पर आये विदेशी प्रतिनिधिमंडल को जीरो ब्रिज रोड के जरिये लाया गया था जिसे अधिक सुरक्षित मार्ग माना जाता है।

विदेशी प्रतिनिधिमंडल के पहुंचने के तुरंत बाद सेना के 15 कोर के मुख्यालय में वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों ने प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों को घाटी में किये गये व्यापक सुरक्षा इंतजामों के बारे में जानकारी दी। पिछले चार-पांच महीने से ट्रेड यूनियन के कई नेताओं काे हिरासत में लिये जाने या गिरफ्तारी के विरोध में ट्रेड संगठनों तथा सामाजिक संगठनों तथा कई गैर सरकारी संगठनों ने इस प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात नहीं करने की पहले ही घोषणा कर रखी है।

इसके बावजूद विभिन्न संगठनों से जुड़े कई लोगों के विदेशी प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात करने की संभावना है।


Full View

Tags:    

Similar News