आजादी के बाद पहली बार सफाई अभियान जज़्बा ही नहीं बल्कि जुनून बना:नकवी 

केंद्रीय अल्पसंख्यक कल्याण एवं कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आज कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आजादी के बाद पहली बार सफाई एक जज़्बा ही नहीं बल्कि जुनून बन गया है;

Update: 2017-09-17 17:04 GMT

रामपुर। केंद्रीय अल्पसंख्यक कल्याण एवं कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आज कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आजादी के बाद पहली बार सफाई एक जज़्बा ही नहीं बल्कि जुनून बन गया है।

‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के तहत रामपुर में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने  नकवी ने कहा कि दो अक्टूबर 2014 को शुरू हुआ ‘स्वच्छ भारत अभियान’ आज आम लोगों के सहयोग से एक मजबूत मिशन बन गया है।

केंद्र की मोदी सरकार स्वच्छ, स्वस्थ, और सशक्त भारत बनाने के लिये कृपसंकल्प है। इस अवसर पर नकवी ने भारत गार्डन मैदान में किसानों को ऋण माफी के प्रमाणपत्र वितरित किये।

उन्होने कहा कि आम लोग, विशेषकर युवा स्वच्छता को लेकर काफी सजग हैं। साफ-सफाई एक कार्य न रह कर एक जन आंदोलन बन गया है। साफ-सफाई के प्रति सोच बदल गई है।

देश का हर नागरिक, लोकसेवक, समाजसेवी, जनप्रतिनिधि तथा युवा स्वच्छता के इस अभियान में भागीदार बनें।स्वस्थ एवं स्वच्छ ‘नए भारत’ के निर्माण में सहयोग करें।
उन्होने कहा कि खुले में शौच की समस्या से बाहर निकलना इतना आसान नहीं है, लेकिन इस समस्या को दूर करने में आम लोगों का सहयोग मिल रहा है।इस समस्या के प्रति लोग जागरूक हो चुके हैं।

Tags:    

Similar News