20 रू. के लिए मां की कर दी हत्या
दीपावली पर्व की रात एक कलयुगी पुत्र ने 20 रूपए के लिए अपनी वृद्ध मां की बेरहमी से हत्या कर दी
बिलासपुर। दीपावली पर्व की रात एक कलयुगी पुत्र ने 20 रूपए के लिए अपनी वृद्ध मां की बेरहमी से हत्या कर दी। जिस वक्त आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया उस वक्त वृद्धा के तीन पुत्र अंदर कमरे में सो रहे थे। आरोपी पुत्र आदतन नशेड़ी है जो सभी प्रकार का नशा करता है।
बताया जाता है कि दीप पर्व की देर रात वृद्धा का छोटा पुत्र घर आया और अपनी मां से 20 रूपए मांगने लगा जब मां ने पैसे देने से इंकार किया तब आरोपी पुत्र ने रोटी बनाने वाले तवे से मां के सिर पर ताबड़तोड़ हमला कर उसे मौत की नींद सुला दिया। हत्या करने के बाद आरोपी घर से फरार हो गया था जिसे तोरवा पुलिस ने रात को ही गिरफ्तार कर लिया।
तोरवा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार देवरीखुर्द में रहने वाली 60 वर्षीय श्रीमती मंदाकनी शर्मा जो अपने चार पुत्रा के साथ यहां रहती थी। दीपावली पर्व की रात पूरा परिवार पूजापाठ एवं पटाखे फोड़ने के बाद भोजन कर परिवार के सदस्य अपने अपने-अपने कमरे में सोने चले गए। वृद्धा का छोटा पुत्र सूरज शर्मा भी घूमने निकल गया।
रात 12 बजे के लगभग आरोपी सूरज घर आया और सो रही मां को जगाकर 20 रूपए मांगने लगा मां ने जब पैसे देने से इंकार किया तब आरोपी पुत्र ने किचन से तवा लाकर मां के सिर पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। वृद्ध मां लहुलूहान हालत में जमीन पर गिर गई। उसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गया। चीख सुनकर वृद्धा के बड़े पुत्र महेन्द्र, संतोष और चंद्रशेखर अपने कमरे से बाहर निकले एवं मां की हालत देखकर परिवार वालों के बीच चीख पुकार मच गई। पुत्रों ने मां की हत्या की जानकारी पुलिस को दी। रात्रि गश्त में निकली तोरवा पुलिस ने आरोपी नशेड़ी पुत्र सूरज को दबोच लिया। तोरवा पुलिस हत्या का मामला दर्ज करने के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
इस घटना का दुखद पहलू यह है कि मृतिका श्रीमती मंदाकनी शर्मा का आरोपी छोटा पुत्र सूरज आदतन नशेड़ी एवं अपराधी प्रवृत्ति का है चोरी के मामले में सूरज जेल चला गया था। त्यौहार सामने होने पर मां की ममता पुत्र को जेल में देखना नहीं चाहती थी। मां ने अपने पुत्र की जमानत करवाई और एक सप्ताह पूर्व घर लेकर आ गई। मां को नहीं पता था कि उसका छोटा पुत्र उसके लिए काल बनकर आ रहा है। दीपपर्व की रात आरोपी पुत्र ने मां को मौत की नींद सुला दिया।