शहीद स्मारक पर माल्यार्पण समारोह का आयोजन
शहीद स्मारक ने अपना 17वां वार्षिक माल्यार्पण समारोह का आयोजन किया;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2018-02-17 15:29 GMT
नोएडा। शहीद स्मारक ने अपना 17वां वार्षिक माल्यार्पण समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एयर चीफ मार्शल बीरेंद्र सिंह मौजूद रहे।
ले.ज. जीएल बक्शी (वी) चेयरमैन और ले. ज. गोरखनाथ (वी) संस्था के कार्यवाहक निदेशक ने उनका स्वागत किया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य हमारे बहादुर व साहस के प्रतीक सिपाहियों और आम जनता को एक मंच पर लाना था।
38 शहीदों के परिवार, गणमान्य नागरिक, फौजी, आईएएस और आईपीएस ऑफिसरों को माला अर्पित किया गया। इस काम को अरुण विहार व जलवायु विहार संस्थाओं के पदाधिकारी, वेटरन्स, कैंब्रिज, खेतान व आर्मी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी ने किया।