फुटबॉल : गोकुलम केरल ने जीता 129वें डूरंड कप का खिताब

गोकुलम केरला एफसी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शनिवार को यहां मोहन बागान को 2-1 से हराकर 129वें डुरंड कप का खिताब अपने नाम किया;

Update: 2019-08-25 15:44 GMT

 कोलकाता । गोकुलम केरला एफसी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शनिवार को यहां मोहन बागान को 2-1 से हराकर 129वें डुरंड कप का खिताब अपने नाम किया। गोकुलम के लिए इस ऐतिहासिक जीत में मार्कस जोसफ ने अहम भूमिका निभाई और दो गोल दागे। 

डुरंड कप में गोकुलम की टीम पहली बार हिस्सा ले रही थी और वह 16 बार की चैम्पियन बागान को हराने में कामयाब रही। केरल की किसी टीम ने 22 वर्षो बाद इस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया है। 

इससे पहले, एफसी कोचिन ने यह खिताब जीता था। 

दोनों टीमों के मैच की दमदार शुरुआत की और पहले हाफ में गोल करने के कई प्रयास किए। हालांकि, इंजुरी टाइम में गोकुलम को पेनाल्टी मिली और मार्कस ने गोल करत हुए अपनी टीम को बढ़त दिला दी। 

मैच के 52वें मिनट में गोकुलम ले एक और शानदार मुव बनाया। इस बार भी मार्कस ने मौका न गंवाते हुए अपनी टीम की बढ़त को दोगुना कर दिया। 

बागान के लिए एकमात्र गोल 64वें मिनट में साल्वा चामोरो ने दागा। बागान ने आखिरी बार 2000 में इस प्रतियोगिता को जीता था जबकि उसे 2004, 2009 और 2019 के फाइनल में हार झेलनी पड़ी थी। 

मैच के 87वें मिनट गोकुलम के खिलाड़ी को रेड कार्ड भी मिला, लेकिन बागान की टीम वापसी नहीं कर पाई।

Full View

Tags:    

Similar News