कानून व्यवस्था को लेकर फोनरवा ने डीएम से की मुलाकात

 शहर के सेक्टरों में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर बुधवार को फेडरेशन ऑफ नोएडा रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (फोनरवा) ने बुधवार को सेक्टर 27 कैंप कार्यालय में डीएम बीएन सिंह से मुलाकात की;

Update: 2019-08-29 12:47 GMT

नोएडा।  शहर के सेक्टरों में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर बुधवार को फेडरेशन ऑफ नोएडा रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (फोनरवा) ने बुधवार को सेक्टर 27 कैंप कार्यालय में डीएम बीएन सिंह से मुलाकात की। इस दौरान सेक्टरों की सुरक्षा व्यवस्था को गंभीरता से लेते हुए हर महीने थाना प्रभारियों के संग बैठक कराने की मांग की गई।

गौरतलब है कि फोनरवा की नई कमेटी के गठन के बाद डीएम बीएन सिंह से पहली बार मिलने पहुंची टीम ने डीएम बीएन सिंह का अभिनंदन भी किया। साथ ही सेक्टरों के अंदर बढ़ रहे आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए पुलिस प्रशासन की मदद मांगी। बैठक के दौरान डीएम बीएन सिंह ने फोनरवा की टीम को हिदायत दी कि सेक्टरों के अंदर बने बारात घरों में डीजे बजने पर पाबंदी लगाएं।

इस दौरान अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा, महासचिव केके जैन, टीसी गौड़, ओम प्रकाश यादव, कर्नल एस के वैद, पवन यादव, प्रदीप बोहरा व अन्य मौजूद रहे।

Full View

Tags:    

Similar News