राजस्थानी भाषा में एफएम न्यूज़ हैडलाइंस शुरू

राजस्थान में आकाशवाणी जयपुर के क्षेत्रीय समाचार एकांश की ओर से पहली बार राजस्थानी भाषा में एफएम न्यूज हैडलाइंस शुरू की गई है;

Update: 2017-07-11 18:14 GMT

जयपुर । राजस्थान में आकाशवाणी जयपुर के क्षेत्रीय समाचार एकांश की ओर से पहली बार राजस्थानी भाषा में एफएम न्यूज़ हैडलाइंस शुरू की गई है।

आकाशवाणी जयपुर के निदेशक सुधीर राखेचा और क्षेत्रीय समाचार एकांश के संयुक्त निदेशक ओपी मीना ने बताया कि आम लोगों की राजस्थानी भाषा के प्रति दिलचस्पी के मद्देनजर आकाशवाणी की ओर कल से यह शुरूआत की गई।

उन्होंने बताया कि आकाशवाणी जयपुर के रेडियो पिंकसिटी और जोधपुर के रेडियो सन सिटी से हर दिन सुबह और शाम हर घंटे एफएम न्यूज हैडलाइंस हिंदी में प्रसारित की जा रही हैं।

इनमें अब जयपुर से दो एफएम न्यूज हैडलाइंस और जोधपुर से एक एफएम न्यूज हैडलाइंस का राजस्थानी भाषा में प्रसारण शुरू किया गया है।

श्री राखेचा ने बताया कि केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री एम वैंकेया नायडु ने आकाशवाणी केंद्रों द्वारा स्थानीय भाषा में एफएम न्यूज हैडलाइंस के प्रसारण पर जोर देने पर हर राज्य में क्षेत्रीय समाचार एकांशों द्वारा स्थानीय भाषा में भी एफएम न्यूज हैडलाइंस प्रसारित की जाने लगी है।

आकाशवाणी जयपुर के क्षेत्रीय समाचार एकांश द्वारा प्रतिदिन सुबह नौ बजे, अपराह्न 12.30 बजे पांच-पांच मिनट के और शाम को 6.30 तथा 6.50 बजे दस-दस मिनट के समाचार बुलेटिन प्रसारित किए जाते हैं।

इनमें आखिरी दस मिनट का बुलेटिन राजस्थानी भाषा में प्रसारित किया जा रहा है।

Tags:    

Similar News