समय से पहले खिले कांशी के फूल
अल्प बारिश से परेशान किसानों के लिए खेतों में खिल आए काशी के फूल मानसिक दबाव के चलते कारण बन गए हैं;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-09-01 15:00 GMT
खरोरा। अल्प बारिश से परेशान किसानों के लिए खेतों में खिल आए काशी के फूल मानसिक दबाव के चलते कारण बन गए हैं।
लोक मान्यता है कि समय पहले इन फूलों के खिलने से बारिश के खात्मे का एक तरह का संकेत मिलता है । काशी के फूलों में से भले ही खेतों की खूबसूरती बढ़ गई हो लेकिन खेतिहर मजदूर के लिए इन फूलों का खिलना चिंता का सबब बन गया है।
प्राकृतिक रूप से इन फूलों के खिलने से बरसात की संभावना लगभग क्षणि मानी जाती है द्य यही कारण है कि किसान वर्ग कम बरसात हुए नुकसान को लेकर फिक्रमंद हो गया है।