बेंगलुरु में भारी बारिश से बाढ़ जैसी स्थिति

बेंगलुरू और आसपास के जिलों में आज भारी बारिश हुई, जिसके चलते कई निचले इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई। कई पेड़ उखड़ गए और सड़कों पर जलभराव हो गया;

Update: 2018-09-24 16:11 GMT

बेंगलुरू। बेंगलुरू और आसपास के जिलों में आज भारी बारिश हुई, जिसके चलते कई निचले इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई। कई पेड़ उखड़ गए और सड़कों पर जलभराव हो गया। 

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) बेंगलुरू के निदेशक सी.एस. पाटिल ने यहां आईएएनएस को बताया, "दक्षिणपश्चिम मानसून के चलते बेंगलुरू में चार सेंटीमीटर बारिश दर्ज हुई, जो राज्य में अभी भी जारी है।"

अधिकारी ने कहा, अगले पांच दिनों तक बारिश जारी रहने के आसार हैं। 

बारिश रविवार शाम से शुरू हुई और सोमवार सुबह तक होती रही। 

शहर के नगर प्राधिकरण के एक अधिकारी ने कहा कि हमें शहर के दक्षिणी उपनगर से सड़कों पर और अपार्टमेंट बिल्डिंग के बेसमेंट में जलभराव होने से परेशान नागरिकों के फोन आ रहे हैं। 

नगर प्राधिकरण के अधिकारी विभिन्न हिस्सों में गिरे पेड़ों को सड़कों पर से हटाने का काम कर रहे हैं, ताकि वाहनों का आवागमन सुचारु रूप से हो सके। 

Full View

Tags:    

Similar News