नोटम वापस लेने के बाद उड़ानें शुरू

भारतीय वायुसेना द्वारा बुधवार को उत्तर भारत की कई वाणिज्यिक उड़ानों के संचालन पर एहतियातन रोक लगा दी गई थी;

Update: 2019-02-28 01:12 GMT

नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना द्वारा बुधवार को उत्तर भारत की कई वाणिज्यिक उड़ानों के संचालन पर एहतियातन रोक लगा दी गई थी, जिसे कुछ समय बाद 'नोटम' हटाकर शुरू कर दिया गया है। भारतीय वायुसेना के निर्देश पर 'एयर ट्रैफिक कंट्रोल' (एटीसी) द्वारा जारी 'नोटिस टू एयरमैन' (नोटम) को वापस लेकर बुधवार सुबह से उड़ानों के संचालन पर लगा प्रतिबंध हटाकर संचालन शुरू कर दिया गया।

यह कदम मंगलवार को भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के प्रशिक्षण केंद्र पर बमबारी के बाद की गई थी। वायुसेना ने बुधवार को जम्मू एवं कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में घुसपैठ करने वाले पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों को खदेड़ दिया।

विभिन्न रपटों के अनुसार, पाकिस्तान ने सभी भारतीय विमानों के उसके हवाई क्षेत्र का उपयोग करने पर प्रतिबंध लगा दिया है और पाकिस्तान के एटीसी ने किसी भी विमान के 32,000 फुट से नीचे उड़ने पर प्रतिबंध लगा दिया है।

नागरिक विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के अनुसार, संचालन संबंधी प्रतिबंध बुधवार शाम हटा दिए गए थे।

इन हवाईअड्डों पर नोटम के दौरान कोई वाणिज्यिक संचालन नहीं हुआ। कई उड़ानों का या तो मार्ग बदल दिया गया या उन्हें रोके रखा गया।

एयर विस्तारा ने ट्वीट किया था, "हवाई क्षेत्र के प्रतिबंधों के कारण, अमृतसर, श्रीनगर, चंडीगढ़ और जम्मू आने-जाने वाली उड़ानें फिलहाल रुकी हुई हैं। ग्राहकों से अनुरोध है कि हवाईअड्डा आने से पहले अपनी उड़ानों की वर्तमान स्थिति जांच लें।"

हवाई क्षेत्र के खुलते ही जम्मू, लेह, श्रीनगर, अमृतसर, पठानकोट, धर्मशाला, कुल्लू, मनाली और शिमला हवाईअड्डों पर वाणिज्यिक उड़ानों का संचालन शुरू हो गया।

केंद्रीय नागरिक विमानन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने संवाददाताओं को बताया कि मंत्रालय वायुसेना के निर्देशों का कड़ाई से पालन कर रहा है।

विमानन कंपनियों ने अपनी तरफ से कहा कि वे या तो यात्रियों के रुपये लौटाएंगी या अन्य उपलब्ध उड़ानों में उनकी दोबारा बुकिंग करेंगी।

स्पाइसजेट के एक प्रवक्ता ने कहा, "उड़ानों पर प्रतिबंध के कारण जिन यात्रियों की उड़ानें आज (27 फरवरी) रद्द हो गई हैं, उन्हें पूरे पैसे वापस किए जाएंगे या उपलब्ध उनकी पसंद पर बिना किसी अतिरिक्त रुपये लिए दूसरी उड़ानों में उनके टिकट बुक किए जाएंगे।"

राष्ट्रीय यात्री सेवा प्रदाता एयर इंडिया ने कहा कि अमेरिका और यूरोप से दिल्ली आने और जाने वाली उड़ानों को अहमदाबाद और मुंबई के रास्ते री-रूट किया जा रहा है।

विमानन सेवा ने एक बयान में कहा, "अमेरिका और यूरोप से भारत आने वाली उड़ानों को दुबई और शारजाह से री-रूट किया जा रहा है और भारत में कुछ देर से उतरेंगी।"

बयान के अनुसार, "कोई उड़ान रद्द नहीं हुई है और सिर्फ उड़ान का समय बढ़ा दिया गया है।"

Full View

Tags:    

Similar News