29 अक्टूबर से टर्मिनल-2 से शुरू होगी उड़ानें
दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-2 से सात साल बाद विमानों का परिचालन 29 अक्टूबर से फिर शुरू होगा;
By : एजेंसी
Update: 2017-10-13 21:34 GMT
नई दिल्ली। दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-2 से सात साल बाद विमानों का परिचालन 29 अक्टूबर से फिर शुरू होगा। किफायती विमान सेवा कंपनी गोएयर अपना पूरा परिचालन नये सिरे से बने इस टर्मिनल पर स्थानांतरित करने के लिए तैयार हो गई है।
हवाई अड्डे का परिचालन करने वाली कंपनी दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (डायल) ने आज बताया कि गो एयर 29 अक्टूबर से अपना पूरा परिचालन टर्मिनल-2 पर स्थानांतरित करने पर सहमत हो गई है। उसने बताया कि 17 अक्टूबर से परिचालन के लिए टर्मिनल को तैयार करने और स्थानांतरण का काम शुरू कर दिया जायेगा।