नोएडा एयरपोर्ट से अगले साल शुरू हो जाएगा विमानों का उड़ान- डा.महेश शर्मा

गौतमबुद्धनगर के सांसद डाक्टर महेष ष्षर्मा ने किया निर्माणाधीन एयरपोर्ट का निरीक्षण;

Update: 2023-06-10 07:19 GMT

ग्रेटर नोएडा। लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही गौतमबुद्धनगर से सांसद डाक्टर महेश शर्मा की सक्रियता बढ़ गई। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण कार्य शुरू होने के बाद पहली बार शुक्रवार सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री डाक्टर महेश शर्मा निर्माण कार्यो की प्रगति का जायजा लेने मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि 2024 में एयरपोर्ट का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा और विमानों का यहां से उड़ान शुरू हो जाएगा।

डाक्टर महेश शर्मा ने एयरपोर्ट के निर्माण कार्यों की समीक्षा के दौरान विकासकर्ता कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि एयरपोर्ट निर्माण का कार्य तय समय से पूरा हो जाएगा, निरीक्षण के दौरान एयरपोर्ट का कार्य की प्रगति संतोशजनक दिखी, इसके अलावा निर्माण स्थल पर कार्य कर रहे स्थानीय व देश के अन्य भागों से आए श्रमिक बंधुओं से भेंट कर उनसे उनका हाल चाल जाना।

सांसद डा. महेश शर्मा ने बताया की विगत 9 वर्षो में पूरे भारतवर्ष में विकास कार्यों की यात्रा चल रही है। जिसका विजन यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाया रहा है। जिस समय सांसद, डा. महेश शर्मा नागर विमानन मंत्री थे उस समय उन्होंने अथक प्रयास करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से परामर्श कर एयरपोर्ट के लिए चिन्हित किया और साथ ही प्रधानमंत्री ने इसको संस्तुति प्रदान करते हुए स्वीकृति प्रदान की। उसके बाद प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा शिलान्यास किया गया।

डा. महेश शर्मा ने कहाकि जनपद में विगत 9 वर्षो में किए गए विकास कार्यो में आधा कार्य जो कि एक तीर्थ का रूप धारण कर चुके हैं, जेवर हवाई अड्डा, पंडित दीनदयाल उपाध्याय शोध संस्थान तथा इसके अतिरिक्त आधा दर्जन से अधिक जनहित से संबंधित विकास योजनाएं को पूर्ण किया गया और जो इस समय कार्य प्रगति पर है जेवर हवाई अड्डा जिसका मुख्य उद्देश्य 2024 से पहले लोकार्पण किया जाना प्रस्तावित है।

इस दौरान उनके साथ देवेंद्र राणा, जिलाध्यक्ष विजय भाटी, अशोक शर्मा, सतपाल तालान, मनोज जैन, मुख्य अभियन्ता दिनेश सिंह जामवाल, प्रोजेक्ट डायरेक्टर एवं अन्य पदाधिकारी साथ में मौजूद थे।

Full View

Tags:    

Similar News