आदमपुर हवाई अड्डे से जल्द शुरू होंगी उड़ानें
पंजाब के आदमपुर हवाई अड्डे से जल्द उड़ानें शुरू हो सकती हैं;
By : एजेंसी
Update: 2022-11-02 16:50 GMT
फगवाड़ा। पंजाब के आदमपुर हवाई अड्डे से जल्द उड़ानें शुरू हो सकती हैं। केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश ने आज यूनीवार्ता को बताया कि इस आशय का आश्वासन केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उन्हें 31 अक्टूबर को लिखे एक पत्र के जवाब में दिया है।
श्री प्रकाश ने बताया कि उड्डयन मंत्रालय के कार्यालय में कल अलायंस एयर के अधिकारियों से इस संदर्भ में एक बैठक कल हुई है और उन्होंने भी आश्वासन दिया है कि जल्द ही हवाई अड्डे से नागरिक उड़ानें शुरू की जाएंगी।