कर्नाटक में होगी पांच साल की  स्थिर सरकार: कुमारस्वामी

कर्नाटक के मनोनीत मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने राज्य में पांच साल तक स्थिर सरकार देने के लिए अपने सहयोगी दल कांग्रेस समेत सभी से आज सहयोग मांगा;

Update: 2018-05-21 16:12 GMT

हासन। कर्नाटक के मनोनीत मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने राज्य में पांच साल तक स्थिर सरकार देने के लिए अपने सहयोगी दल कांग्रेस समेत सभी से आज सहयोग मांगा।

कुमारस्वामी हासन जिले में होलेनरसीपुरा स्थित लक्ष्मीनारायण स्वामी मंदिर के दर्शन के लिए पहुंचे थे। बाद में संवाददाताओं से उन्होंने कहा कि इस समय मुख्यमंत्री का पद संभालना एक चुनौती है और वह अन्य दलों के घटनाक्रमों पर करीब से नजर रखे हुए हैं।

कुमारस्वामी की यह प्रतिक्रिया उन रिपोर्टों के बाद सामने आयी है, जिनमें कहा गया कि कांग्रेस कुमारस्वामी मंत्रिमंडल में एक बड़ा हिस्सा लेने तथा जनता दल (सेक्युलर) और कांग्रेस द्वारा 30-3़0 माह के लिए मुख्यमंत्री पद की साझेदारी पर जोर दे सकती है।

Full View

Tags:    

Similar News