मास्क नहीं पहनने वाले 5 हजार लोगों पर जुर्माना
कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए नियमों के पालन की बारंबार अपील करने के बावजूद चेतावनी को नजरअंदाज कर सड़कों पर बेपरवाह घूमने वाले पांच हजार से अधिक लोगों से अब तक जुर्माना वसूला जा चुका है;
लखनऊ। कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिये मास्क और सोशल डिस्टेसिंग के नियमों के पालन की बारंबार अपील करने के बावजूद चेतावनी को नजरअंदाज कर सड़कों पर बेपरवाह घूमने वाले पांच हजार से अधिक लोगों से अब तक जुर्माना वसूला जा चुका है।
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने शुक्रवार को पत्रकारों को बताया कि प्रदेश में मास्क को अनिवार्य कर दिया गया है। अब तक सार्वजनिक स्थानों पर मास्क न पहनने वाले पांच हजार लोगों पर जुर्माना लगाया गया है। उन्होने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि खुद की और परिवार की सुरक्षा को ताक में रखकर जो लोग बगैर मास्क के घूमते देखे जायेंगे, पुलिस प्रशासन उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने में तनिक भी देर नहीं लगायेगा।
उन्होने कहा कि लाॅकडाउन की सफलता के लिए हर स्तर पर सतर्क एवं सावधान रहना आवश्यक है। लाॅकडाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन कराने के लिये जिला प्रशासनों को निर्देश देते हुए कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि कहीं भी भीड़ एकत्र न होने पाए। उन्होंने पुलिस को प्रभावी पेट्रोलिंग करने के निर्देश देते हुए कहा है कि बाॅर्डर क्षेत्र के साथ-साथ हाईवे तथा एक्सप्रेस-वे पर नियमित पेट्रोलिंग से दुर्घटनाओं को रोकने में बड़ी मदद मिलती है। उन्होंने बाजारों में फुट पेट्रोलिंग की उपयोगिता पर बल दिया है।
अपर मुख्य सचिव ने निर्देश दिए हैं कि शहरी इलाकों में यातायात प्रबन्धन चुस्त-दुरुस्त रखा जाए तथा ग्रामीण इलाकों में भी सघन पेट्रोलिंग की जाए। उन्होंने कन्टेन्टमेन्ट जोन में होम डिलीवरी व्यवस्था को सुचारू ढंग से संचालित करने के निर्देश दिए हैं।