कुलगाम में पांच आतंकवादी ढेर, नागरिकों ने की सुरक्षाबलों पर पत्थरबाजी
जम्मू एवं कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में आज पांच आतंकवादी ढेर हो गए
By : एजेंसी
Update: 2018-09-15 13:37 GMT
श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में आज पांच आतंकवादी ढेर हो गए। क्षेत्र में आतंकवादियों के होने की सूचना मिलने के बाद शुक्रवार रात को सुरक्षाबलों ने काजीगुड़ के चौगाम गांव को चारों ओर से घेर लिया और तलाशी अभियान शुरू कर दिया।
पुलिस के मुताबिक, सुरक्षाबलों की ओर से कोई हताहत नहीं हुआ है।
पुलिस ने कहा कि घटनास्थल पर सुरक्षाबलों और प्रदर्शनकारी नागरिकों के बीच झड़प हुई।
इसमें दो प्रदर्शनकारी घायल हुए हैं।
श्रीनगर और बनिहाल के बीच रेल सेवा रोक दी गई है।
कुलगाम में मोबाइल इंटरनेट सेवा भी रद्द कर दी गई है।