ग्वालियर जिले में पुलिस अभिरक्षा में आरोपी की मृत्यु के बाद पांच पुलिसकर्मि निलंबित
मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में कथित मारपीट के एक आरोपी की पुलिस अभिरक्षा में मौत के बाद पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी समेत पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया;
ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में कथित मारपीट के एक आरोपी की पुलिस अभिरक्षा में मौत के बाद पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी समेत पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया।
बेलगढा थाना क्षेत्र में हुई इस घटना की जानकारी परिजन और ग्रामीणों को मिलते ही उन्होंने थाने का घेराव कर दिया था। मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने निलंबन की कार्रवाई की है।
सूत्रों के मुताबिक दो पक्षों में मारपीट के एक आरोपी सुरेश रावत को कल पुलिस थाने लाई थी। पुलिस ने कथित तौर पर आरोपी सुरेश के साथ मारपीट की, जिससे उसकी मौत हो गई। मौत की जानकारी मिलने पर उसके परिजन और ग्रामीणों ने थाने का घेराव कर दिया।
ग्रामीण वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को बुलाए जाने की मांग कर रहे थे।
देर रात वहां पहुंचे पुलिस अधीक्षक श्री भसीन ने दोनों पक्षों को सुना। इसके बाद उन्होंने थाना प्रभारी सहित अन्य पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया।