रसोई गैस सिलेंडर फटने से पांच लोग झुलसे

  बिहार में नालंदा जिले के मानपुर थाना क्षेत्र के तेतरावां गांव में आज रसोई गैस सिलेंडर के फट जाने से एक ही परिवार के तीन बच्चों समेत पांच लोग बुरी तरह झुलस गए।;

Update: 2018-02-28 13:58 GMT

बिहारशरीफ। बिहार में नालंदा जिले के मानपुर थाना क्षेत्र के तेतरावां गांव में आज रसोई गैस सिलेंडर के फट जाने से एक ही परिवार के तीन बच्चों समेत पांच लोग बुरी तरह झुलस गए।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जिले के तेतरवा निवासी श्रवण पंडित के घर आज सुबह रसोई बनाने के क्रम में अचानक आग लग गयी। देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप ले लिया जिसके कारण गैस सिलेंडर में विस्फोट कर गया।

इस घटना में रेखा देवी, जूली कुमारी, रेनू कुमारी और राजकुमार तथा एक अन्य व्यक्ति बुरी तरह झुलस गया।

स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को बिहारशरीफ सदर अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने चिंताजनक हालत में एक व्यक्ति को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया।

 

Tags:    

Similar News