सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत
हरियाणा-हिमाचल की सीमा पर स्थित अंबाला जिले के बहराल बैरियर पर कल रात भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई तथा तीन अन्य धायल हो गये हैं;
By : एजेंसी
Update: 2017-08-23 18:18 GMT
अंबाला। हरियाणा-हिमाचल की सीमा पर स्थित अंबाला जिले के बहराल बैरियर पर कल रात भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई तथा तीन अन्य धायल हो गये हैं।
पावंटा साहिब के पुलिस उप अधीक्षक प्रमोद चौहान ने बताया कि कार में आठ लोग सवार थे। कार सवार लोग टोल टैक्स देने के लिए बैरियर पर रुके हुए थे और उनकी कार के आगे एक ट्रक पहले से ही मौजूद था। इसी दौरान पीछे से आए तेज रफ्तार एक ट्रक ने कार में टक्कर मार दी जिससे कार दोनों ट्रकों के बीच आ गई।
उन्होंने बताया कि मरने वालों में एक तीन साल की बच्ची, दो महिलाएं और दो पुरुष बताए जा रहे हैं।
पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे की जांच शुरू कर दी है।