साबरमती केंद्रीय जेल के पांच और कैदी कोरोना संक्रमित
गुजरात में अहमदाबाद के राणीप क्षेत्र में साबरमती केंद्रीय जेल के पांच और कैदियों में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण पाये जाने के बाद इस जेल के कोरोना संक्रमित कैदियों की संख्या बढ़कर सात हो गयी है।;
By : एजेंसी
Update: 2020-05-02 14:26 GMT
अहमदाबाद। गुजरात में अहमदाबाद के राणीप क्षेत्र में साबरमती केंद्रीय जेल के पांच और कैदियों में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण पाये जाने के बाद इस जेल के कोरोना संक्रमित कैदियों की संख्या बढ़कर सात हो गयी है। सभी संक्रमित कैदियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने शनिवार को बताया कि अलग-अलग थानों से दो दिन पहले पांच कैदियों को अलग-अलग मामलों में साबरमती केंद्रीय जेल लाया गया था। क्वारंटीन करने के बाद सभी की कोरोना जांच में कल देर रात कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है जिसके बाद पांचों को यहां के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनकी उम्र 23 से 26 साल के बीच है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले 28 अप्रैल को भी साबरमती केंद्रीय जेल के कोरोना संक्रमित दो कैदियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।