पांच सदस्यों ने राज्यसभा की सदस्यता की शपथ ली
तमिलनाडु के पांच सदस्यों ने आज राज्यसभा की सदस्यता की शपथ ली जिनमें वाईको भी शामिल हैं;
By : एजेंसी
Update: 2019-07-25 12:42 GMT
नयी दिल्ली । तमिलनाडु के पांच सदस्यों ने आज राज्यसभा की सदस्यता की शपथ ली जिनमें वाईको भी शामिल हैं ।
राज्यसभा की कार्यवाही शुरु होने के बाद एन चन्द्रशेखरन , एम जॉन , एन सरमुगम , वाईको और पी विल्सन ने सदन की सदस्यता की शपथ ली । सभी सदस्यों ने तमिल में शपथ ली ।