वाराणसी में पांच शराब तस्कर गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश की वाराणसी पुलिस ने बड़ागांव क्षेत्र में पांच तस्करों को गिरफ्तार कि उनके पास से 110 लीटर कच्ची शराब बरामद की है;

Update: 2017-09-20 17:01 GMT

वाराणसी। उत्तर प्रदेश की वाराणसी पुलिस ने बड़ागांव क्षेत्र में पांच तस्करों को गिरफ्तार कि उनके पास से 110 लीटर कच्ची शराब बरामद की है।

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि शराब माफियों को खिलाफ अभियान के तहत कल करवल बस्ती में छापेमारी के दौरान

फूलचन्द, रमेश, लालजी, निजाम और राजकुमार गिफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि राजकुमार बड़ागांव क्षेत्र विरामपुर का निवासी है, जबकि बाकी चारों आरोपी फूलपुर क्षेत्र के नथईपुर गांव के रहने वाले है।

चारों तस्कर अवैध रुप से कच्ची शराब बनाकर आसपास के क्षेत्रों में उसे बेचने का धंधा करते थे।

Tags:    

Similar News