पांच लाख की ठगी करने वाला गिरफ्तार

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की मिसरोद पुलिस ने भूखंड के नाम पर पांच लाख रुपए की ठगी करने वाली आरोपी महिला को गिरफ्तार किया है;

Update: 2018-01-30 00:49 GMT

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की मिसरोद पुलिस ने भूखंड के नाम पर पांच लाख रुपए की ठगी करने वाली आरोपी महिला को गिरफ्तार किया है।

पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि जाटखेड़ी निवासी अजय कुमार मालवीय ने शिकायत की थी कि बाल विहार निवासी सबा खान और उसके पति जैनुल आबदीन ने उनसे बावड़िया कला में एक हजार वर्ग फीट के एक भूखंड का सौदा पांच लाख रुपए में किया था। इसके लिए उसने कई किश्तों में पांच लाख रुपए आरोपियों को दिए थे।

राशि पूरी होने पर जब अजय ने भूखंड की रजिस्ट्री कराने की बात की, तो दोनों आरोपी टालमटोल करते रहे। उन्हाेंने राशि भी नहीं लौटाई। पुलिस ने इस मामले में सबा खान को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।

Full View

Tags:    

Similar News