मुंबई में विमान दुर्घटनाग्रस्त, पांच की मौत
मुंबई के व्यस्त पश्चिम घाटकोपर में ओल्ड मलिक स्टेट इलाके में निर्माणाधीन इमारत के समीप एक चार्टर्ड विमान आज अपराह्न डेढ़ बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें कुल पांच लोगों की मृत्यु हो गई;
मुंबई। मुंबई के व्यस्त पश्चिम घाटकोपर में ओल्ड मलिक स्टेट इलाके में निर्माणाधीन इमारत के समीप एक चार्टर्ड विमान आज अपराह्न डेढ़ बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें कुल पांच लोगों की मृत्यु हो गई। विमान वीटी, यूपीजेड किंग एयर सी 90 से पंजीकृत था और यह विमान जूहू हवाईअड्डे से प्रशिक्षण के लिए उड़ान भरा था। सूत्रों के अनुसार, कुछ वर्ष पहले इस विमान को उत्तर प्रदेश सरकार ने बेच दिया था। अग्निशमन दल के अधिकारियों के अनुसार, विमान की महिला पायलट मारिया कुबेर और सह पायलट प्रदीप राजपूत के अलावा तकनीशियन सुरभि और मनीष पांडे विमान में सवार थे और सभी की मृत्यु हो गयी। इस विमान दुर्घटना में वहां से गुजर रहे एक राहगीर की भी मौत हो गई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने हादसे पर दुख जताया है। साथ घटना के तुरंत बाद दुर्घटना स्थल का दौरा भी किया।
ऐसा होता तो 40 से 50 लोग मारे जाते
गौरतलब है कि निर्माणाधीन इमारत में लगभग 40 से 50 लोग काम कर रहे थे लेकिन अपराह्न एक से दो के बीच खाना खाने की छुट्टी थी जिसके कारण इमारत में काम करने वाले बच गए। बचाव कार्य अभी भी जारी है। विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने का कारण पता नहीं चल सका हालांकि विमान का ब्लैक बाक्स मिल चुका है। सरकार ने विमान हादसे मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु ने जताया दुख
केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु ने चार्टर्ड विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने पर गहरा दुख जताया है। श्री प्रभु ने हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि विमान दुर्घटना की उच्चस्तरीय जांच होगी।