आस्था मंच द्वारा मकई गार्डन में पांच दिवसीय नि:शुल्क योग शिविर शुरु
आस्था मंच द्वारा मकई गार्डन मे पाँच दिवसीय नि:शुल्क योग शिविर का आयोजन दिनांक 11 से 15 अप्रैल तक सुबह 6 से 7 बजे तक किया गया;
धमतरी। आस्था मंच द्वारा मकई गार्डन मे पाँच दिवसीय नि:शुल्क योग शिविर का आयोजन दिनांक 11 से 15 अप्रैल तक सुबह 6 से 7 बजे तक किया गया जिसमे बाल योगी ऋषभ त्रिपाठी के द्वारा यौगिक जॉगिंग, सम्पूर्ण सूक्ष्म व्यायाम प्राणायम और ध्यान कराया गाया साथ ही साथ योग क्या है,
योग के परिणाम क्या है, भोग के परिणाम क्या है, योग के प्रती हमारा लक्ष्य क्या है , और बताया गया कि अगर व्यक्ति सुबह उठ भी जाए योग का अभ्यास भी न करे तो बिमार व्यक्ति की 50 प्रतिशत बिमारी एसे ही दूर हो जाती है क्योंकि सुबह 72 प्रतिशत तक शुद्ध हवाए चलती है
इसके बारे मे जानकारी दी गई शिविर मे गोपाल शर्मा, ममता अग्रवाल, विनय अग्रवाल, विमल अग्रवाल, मोहन लाल लाल वाधवानी, सरिता दोशी, वीणा खंडेलवाल, सृष्टी कोचर, अशोक कुमार, राकेश, लोकेन्द्र, सूर्य प्रकाश, आदि लोगो ने योग शिविर का लाभ उठाया ।