गुमशुदा हालात में मिले 5 बच्चे बालक व बालिका गृह भेजे गए

गुमशुदा हालत में मिले पांच बच्चों को जिला बाल कल्याण समिति के द्वारा हेल्प एण्ड हेल्प्स समिति बालक गृह और बालिका गृह बिलासपुर में संरक्षित रखा गया है;

Update: 2018-04-08 15:32 GMT

जांजगीर।  गुमशुदा हालत में मिले पांच बच्चों को जिला बाल कल्याण समिति के द्वारा हेल्प एण्ड हेल्प्स समिति बालक गृह और बालिका गृह बिलासपुर में संरक्षित रखा गया है। इन बच्चों में तीन बालकों को जांजगीर के हेल्प एण्ड हेल्प्स समिति बालक गृह और दो बालिकाओं को बिलासपुर के बालिका गृह में रखा गया है।

जिला बाल कल्याण समिति से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बच्चों के कथन अनुसार उनके अभिभावकों व निवास स्थान की तालाश की प्रक्रिया जारी है। इन बच्चों की आयु चार से नौ वर्ष तक बताई गई है।

इन बच्चों के माता पिता अथवा कोई वैद्य संरक्षक हो तो, वे अपने पहचान पत्र से संबंधित दस्तावेज के साथ जांजगीर के जिला बाल सरंक्षण ईकाई तथा जिला बाल संरक्षण समिति में उपस्थित होकर प्रस्तुत कर सकतें है। इसके अलावा कार्यालय के दूरभाष क्रमांक 07817-222928  में संपर्क किया जा सकता है। बच्चों के बताए अनुसार 9 वर्षीय बालक करण शिवा यादव  मण्डीपारा चन्द्रपुर को जशपुर जिले के बाल कल्याण समिति द्वारा जांजगीर में प्रस्तुत किया गया है।

इसी प्रकार राहुल राठौर आयु 7 वर्ष, नागपुर महाराष्ट्र को ऑपेरशन मुस्कान के तहत अकलतरा रेस्क्यू टीम द्वारा प्रस्तुत किया गया है। काजल स्वीपर आयु 8 वर्ष और सुनीता स्वीपर पता स्वीपर मोहल्ला शिवरीनारायण को  बिलासपुर चाईल्ड लाईन द्वारा प्रस्तुत किया गया है। ओके उर्फ राजघसियां आयु सात वर्ष पता चांपा को घुमंतु हालात में पाया गया है। ज्ञातव्य हो कि गुमशुदा स्थिति में प्राप्त बच्चों के नाम व पता उन बच्चों के द्वारा ही बताया गया है। 

Full View

Tags:    

Similar News