डूबने से पांच बच्चों की मौत

 राजस्थान के आदिवासी बाहुल डूंगरपुर के ओबरी कस्बे में एक गड्ढे में डूबने से पांच बच्चों की दर्दनाक मौत हो गयी;

Update: 2017-05-18 15:18 GMT

जयपुर। राजस्थान के आदिवासी बाहुल डूंगरपुर के ओबरी कस्बे में एक गड्ढे में डूबने से पांच बच्चों की दर्दनाक मौत हो गयी।

पुलिस के अनुसार ओबरी कस्बे की कबूतर घाटी क्षेत्र के निवासी हरीश डामोर का पुत्र रोशन (17) पुत्री ममता (7) उसकी भतीजी अंजलि (11) नव्या (छह) तथा काली (8) कल शाम पांच बजे खेलने काे कह कर घर से गये थे।

देर रात तक उनके वापस नहीं पहुंचने पर उनकी खोज की गयी तो पांचों को तालाब से सटे पानी से भरे एक गडढे में उनके शव पडे मिले। हादसे की जानकारी मिलते ही सागवाडा से पुलिस दल मौके पर पहुंचा और पांचो के शव बाहर निकलवाये।

मृतकों में चार बालिकाएं भी शामिल है। मृतकों में रोशन और ममता सगे भाई बहन है तथा अन्य परिवार के ही सदस्य थे।

घटना की जानकारी मिलते ही आज सवेरे क्षेत्रीय विधायिका अनिता कटारा और जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुचें और हादसे की जानकारी ली।
दुर्घटना में मरें पांचो बच्चों के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है।

Tags:    

Similar News