लूटपाट मामले में पांच गिरफ्तार, लूटी गई कार और नकदी बरामद
कुरुक्षेत्र निवासी विशाल की कुरुक्षेत्र में पीवीसी की फैक्ट्री है जो गत दो फरवरी को कार में कैथल आया था।;
कैथल। हरियाणा की कैथल जिला पुलिस ने गत दो फरवरी की रात करीब साढ़े दस बजे स्थानीय माता गेट के निकट अज्ञात लुटेरों द्वारा कुरुक्षेत्र के व्यापारी की कार और सात लाख रुपए लूटने का मामला तीन दिन में ही सुलझा लेने का दावा करते हुये इस सिलसिले में पांच लोगों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से कार और लूटी गई नकदी भी बरामद कर ली है।
पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र सिंह ने आज यहां एक संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी देते हुये बताया कि इन लुटेरों को आज यहां स्थानीय अदालत में पेश किया गया जहां से इन्हें न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश दिये गये। उन्होंने बताया कि
कुरुक्षेत्र निवासी विशाल की कुरुक्षेत्र में पीवीसी की फैक्ट्री है जो गत दो फरवरी को कार में कैथल आया था। शाम के समय उसने स्थानीय सुभाष नगर निवासी दोस्त अशोक के साथ एक होटल में खाना खाया। रात करीब साढ़े दस बजे ये दोनों विशाल की कार में माता गेट गली सुभाष नगर के निकट पहुंचे तो उनके पास शाल ओढ़ कर आए एक युवक ने कार में बैठे विशाल को जबरन नीचे उतारकर कार की चाबी निकाल ली गई। इस पर जब अशोक भी कार से नीचे उतरा तो अचानक वहां तीन अन्य अज्ञात लोग भी आ गये और जबरन कार लूटकर मौके से फरार हो गए।
श्री सिंह के अनुसार विशाल ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि दिल्ली से फैक्ट्री का सामान खरीदने के लिए कार की पिछली सीट पर एक थैले में सात लाख रुपए की नकदी भी पड़ी थी जिसे भी लुटेरे कार समेत लूट ले गए। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए सीआईए-एक प्रभारी निरीक्षक अनूप सिंह को इस मामले को सुलझाने के निर्देश दिए। इस पर अनूप सिंह की अगुवाई में एक टीम गठित की गई तथा पड़ताल करते हुये आरोपी गौरव, प्रवीन उर्फ सोनु, संदीप, मोहित उर्फ मोनी और अशोक को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के अनुसार आरोपी अशोक, व्यापारी विशाल का घनिष्ठ दोस्त है। आरोपियों की निशानदेही पर उनके कब्जे से लूटी गई कार और सात लाख रुपए की नकदी भी बरामद कर ली गई है। गौरव ने पूछताछ के दौरान कबूला कि लूटपाट में प्रयुक्त की गई एक अन्य कार वह अपने पड़ोसी से कहीं शादी में जाने का बहाना करके मांगकर लाया था।