ट्रक लूट मामले में पांच आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़़े
सूरजकुंड रोड पर मानव रचना विश्वविद्यालय के पास पशु हड्डियों से भरे ट्रक को लूट कर जला देने के आरोप में पुलिस ने निशांत, सागर, परवीन, कुलदीप और भानू उर्फ दीपक निवासी अनंगपुर, सूरजकुंड को गिरफ्तार किया
फरीदाबाद। सूरजकुंड रोड पर मानव रचना विश्वविद्यालय के पास शनिवार देर रात पशु हड्डियों से भरे ट्रक को लूट कर जला देने के आरोप में पुलिस ने निशांत, सागर, परवीन, कुलदीप और भानू उर्फ दीपक निवासी अनंगपुर, सूरजकुंड को गिरफ्तार किया।
सोमवार को आरोपी अदालत में पेश किए गए, जज ने पांचों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। मालूम हो कि गणेशपुरा, हापुड़(यूपी) निवासी अनिल कुमार बड़खल के पहाड़ों में मरे पशुओं की हड्डियां ट्रक में भर शनिवार रात हापुड़ ले जा रहे थे।
सूरजकुंड रोड पर रात करीब साढ़े बारह बजे 15-20 हमलावरों ने जबरन ट्रक रुकवा कर अलिल को बुरी तरह पीटा था। ट्रक लूट कर हमलावर अनंगपुर गांव के पास ले गए और उसमें आग लगा दी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड टीमों ने आग पर काबू पाया था लेकिन ट्रक में कुछ बचा नहीं था।
अनिल के मुताबिक हमलावर उस पर गाय की हड्डियां और गोमांस ले जाने का आरोप लगा रहे थे।
उसकी शिकायत पर सूरजकुंड थाने में डकैती, बंधक बनाने आदि धाराओं में मामला दर्ज किया गया था। एसएचओ सूरजकुंड थाना पंकज कुमार ने बताया तब्तीश के दौरान पांच आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं, सोमवार को इन्हें अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
आरोपियों को रिमांड पर लेकर डकैती में शामिल अन्य लोगों के बारे में जानकारी ली जाएगी। ट्रक चालक पर गौरक्षा अधिनियम में मामला दर्ज
अनंगपुर निवासी जितेंद्र खटाना ने ट्रक चालक अनिल कुमार के खिलाफ गौरक्षा अधिनियम के तहत सूरजकुंड थाने में केस दर्ज कराया है। जितेंद्र खटाना का आरोप है कि अनिल ट्रक में गाय की हड्डियां भर कर ले जा रहा था।
एसएचओ सूरजकुंड थाना निरीक्षक पंकज कुमार ने बताया कि ट्रक चालक अनिल के पास पशु हड्डियां उठाने की नगर निगम की परमिशन थी, जितेंद्र की शिकायत पर मामला दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।