19 बिन्दुओं पर जांची गई स्कूली बसों की फिटनेस

स्कूली बच्चों के बसो में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यातायात पुलिस द्वारा आज एक लव्य खेल परिसर में बसो की जांच  की गई;

Update: 2017-09-24 15:41 GMT

सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार सुरक्षा व्यवस्था का पालन करवाने विभाग का प्रयास

धमतरी। स्कूली बच्चों के बसो में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यातायात पुलिस द्वारा आज एक लव्य खेल परिसर में बसो की जांच  की गई। जिसमें बड़ी संख्या में स्कूली बसे पहुंची। यातायात विभाग ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार  19 बिंदुओं पर बसो की फिटनेस जांची। इस संबंध में यातायात प्रभारी पुष्पेन्द्र सिंह ने बताया कि स्कूली बसो में बच्चों की सुरक्षा पुख्ता करने एसपी रजनेश सिंह के निर्देश पर जांच की गई।

जिसमें बस में सीसी टीवी कैमरे, अग्निशमन यंत्र, फर्स्ट एड बाक्स, फिटनेश सर्टिफिकेट, इंडीकेटर लाईट, ब्रेक लाईट, इँमरजेंसी गेट, टुल बाक्स, प्रदूषण सर्टिफिकेट, रिफलेक्टर टेप, बीमा, हैंड ब्रेक, फ्रंट ब्रेक, प्रवेश द्वारा लाकिंग, प्रेशर हार्न, ड्रायवर के लाईसेंस का पांच वर्षीय अनुभव, जाली व सीट के नीचे बस्ता रखने की जगह, देखी गई।

सुरक्षा पुख्ता करने हेतु बकायादा चार्ट तैयार कर प्रत्येक बिंदू जांची गई। जिसमें अधिकांश बसे मापदंडो पर खरा उतरे और जिन बसो में खामियां मिली है। उन्हें जल्द ही खामियां दूर करने के निर्देश दिये गये। इस मौके पर संतोष सिंह, प्रेमप्रकाश उपाध्याय, एएसआई मिश्रा सहित यातायात विभाग के स्टाफ मौजूद थे। 

Tags:    

Similar News